Sunday, January 29, 2023

S B I आर्थिक संकट में !

सहज विश्वास करना मुश्किल है कि #SBI  जैसा बैंक भी #आर्थिक संकट के एक कठिन दौर में चला जायेगा और उसके #उपभोक्ता समेत  सभी जनता अपने अपने मुंह को हैरत से बाए लंबी लाइन में खड़ी नजर आयेगी।
लेकिन इस #economicCrisis को समझने के लिए पहले एक #Story को समझने की कोशिश करते हैं।

एक बाग में एक #apple ट्री था। उस #apple  के पेड़ ने  अपनी एक लंबी सेवा दी थी। मतलब #फल दिए । लोग बाग उस #सेव के पेड़ पर काफी भरोसा करते थे। यहां तक कि वहां की सरकार भी उस #apple ट्री की #service पर यकीन करती थी। और अपने समस्त कर्मचारियों को उस पेड़ के सेव को खिलाती थी।

फिर क्या हुआ कि कहीं से एक #monkey आया। और लगा उधम मचाने । उस बंदर का एक मदारी था। जो उसे कुछ नहीं कहता । (काहे कि वह बंदर भी उसे सेव तोड़ कर खिलाता रहता )। बल्कि "अपना ही #property है कह कर उस बंदर का उत्साह बढ़ाते था। उक्त बंदर ने अपनी मर्जी इतने सारे फल तोड़ डाले की फल खत्म हो गए। पेड़ की जड़ों और तने को भी अपनी उल जलूल हरकतों से तहस नहस कर डाले।  मगर मदारी चुप। कोई लगाम नहीं । पूरा बेलगाम उधम  और खुराफात। 
 
जब कभी कोई आम नागरिक उस बंदर और उस मदारी की आलोचना करता तो उसका #public #debate करा कर चेहरा नोच लिया जाता।

खैर ,  उस पेड़ ने ना सिर्फ फल गवाया बल्कि #ब्रांच भी बर्बाद कर डाले। ( उस मदारी के डर की वजह से वह #apple ट्री कुछ शिकायत भी नहीं करता था। चुपचाप अपनी बर्बादी के जलवे देखता रहता ।

अब सुनते है कि वह पेड़ जो पहले #सार्वजनिक क्षेत्र का पेड़ था अब #प्राइवेट पेड़ हो गया है।
और बहुत सारे वैसे लोग जो मदारी के  #अंधभक्त थे । खुश हैं की चलो ठीक हुवा। हमें  सेव का #स्वाद पसंद नहीं तो दूसरे भी क्यों #apple खाएं। 

(Fut note :-  बंदर क्या जाने आदि का स्वाद टाइप #story !) 

Pathan Movie :-Boycott Gang turning as Big Fans

बहुत सुना था कि इस दफा #शाहरुख खान और #दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत नई #bollywood। #movie #Pathan  का कचूमर निकलने वाला है।
वजह कई सारे थे। इतने सारे कि याद नहीं कितने सारे ! 

इधर लोग बाग #socialmedia जैसे #youtube #facebook #instagram आदि पर चुपके चुपके उक्त फिल्म की #clips देख रहे थे और #enjoy कर रहे थे। कुछ समाज के सभ्य लोग अपनी #indian #सभ्यता और #संस्कृति के #प्रदूषित  होने का हल्ला मचा रहे थे। #boycottpathan की #hastag #अभियान चलाई जा रही थी।
बहरहाल, जब #movie रिलीज हुई।  तो दर्शक #movietheater में टूट पड़े। इतने टूट पड़े की पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। 
ऐसा लगा जैसे कोई भूखा शेर ,कई दिनों तक भूखा बंद रहने के बाद #mutton पर टूट पड़ता है।
 अब मुझे दुख और #सहानुभूति वैसे #Bollywood #cinema पर हो रही है। जो जो इन महान #boycottgang की अथक प्रयासों का शिकार हुईं।

अब एक अहम सवाल यह है कि #filmpathan को #hit होने की क्या वजह रही है।

१) #Deeepikaपादुकोण के कपड़े ?
२) #filmstory
३) #kingkhan की #actingschool सॉरी #actingskill?

४) या #narendraModi का विरोध ?

५)#mohanbhagwat की मूछ?
६) #rss  (not feeds) 
७) देश में बढ़ती #unemployment?

८) #rahulgandhi की #bharatjodoyatra की #सफलता 

या आपकी नजर या #विचार  में कोई अन्य #facts ?